Chhattisgarh DGP-IGP Conference: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार से डीजीपी और आईजीपी की कांफ्रेंस है. इस बड़े कार्य़क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के 250 पुलिस अफसर, सभी राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे. राजधानी में वीवीआईपी सिक्योरिटी को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. तीन दिनों के इस पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीनियर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा के हाथों में होगी. वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. #cybercrime #dgpconference #pmmodi #amitshah #ajitdoval #chhattisgarh #cmvishnu #cg #naxalism #ndtvmpcg #chhattisgarhnews #cyberfraudadvisory #ajitdoval #hindinews