CG Child Adoption: गोद लेने पर अब दत्तक पुत्र नहीं 'दत्तक संतान' कहें, जानें क्यों? Bolne Se Badlega

  • 25:57
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

CG Child Adoption Rules: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए दत्तक पुत्र अधिनियम में बड़ा बदलाव किया है. नए बदलाव के तहत अब दस्तावेजों में दत्तक पुत्र की जगह दत्तक संतान शब्द का उपयोग किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय को लैंगिक समानता और सामाजिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

संबंधित वीडियो