CG B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा तालाब के पास धरना दे रहे बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर रात धरना स्थल से सहायक शिक्षकों को जबरन हटाया. इस दौरान पुलिस धरना दे रहे शिक्षकों को जबरदस्ती उठाया. वे पिछले 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इधर, प्रदर्शन कर रही 5 महिला शिक्षिका को तबीयत खराब होने के बाद आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.#BEdTeachersProtest #teachersstrike #AssistantTeacherIssues #ChhattisgarhNews #RaipurUpdates #WomenTeachersProtest #EducationReform #TeacherAdjustment #ProtestHighlights #ChhattisgarhProtest