Bachpan Manao: प्रो. Usha Goswami से जानिए, बच्चों को भाषा सिखाने में लोरी कैसे मदद करती है? | MPCG

  • 3:13
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

 

Bachpan Manao: प्रोफेसर उषा गोस्वामी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की न्यूरोसाइंस इन एजुकेशन सेंटर की डायरेक्टर, बताती हैं कि कैसे लोरी की शांत और लयबद्ध धुनें बच्चों को भावनात्मक सुकून देती हैं और उनकी भाषा सीखने की क्षमता को बढ़ावा देती हैं। यह मधुर संगीत न सिर्फ बच्चे को शांत करता है, बल्कि माता-पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते को भी मजबूत करता है, जिससे एक पोषक और सीखने वाला माहौल बनता है.

संबंधित वीडियो