बुधनी में सियार के हमले का CCTV फुटेज आया सामने, 6 लोग घायल

  • 3:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

MP Siyar Attack:रेहटी तहसील में आने वाले सगोनिया पंचायत में दो लोगों पर सियार ने हमला कर दिया. दोनों घायल हुए हैं.घटना सोमवार शाम 5 बजे की है. जब दोनों लोग पंचायत भवन के सामने सड़क (Road) किनारे बैठे थे, तभी सियार ने अचानक हमला कर दिया. दोनों को नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

संबंधित वीडियो