छत्तीसगढ़ में बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती मामले की सीबीआई जांच समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इस दौरान किसानों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए भी फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के बाद उपमुख्यमंत्री सीएम अरुण साव (Deputy Chief Minister CM Arun Saw) ने पत्रकारों को बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती (Chhattisgarh Public Service Commission Recruitment) मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी. बैठक में कहा गया है कि आयोग की ओर से 2021 में आयोजित भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की काफी शिकायतें आई थीं जिसके बाद ये फैसला लिया गया.