छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में रामबाग में स्थित मोमोस का ठेला लगाने वाले दुकान का एक मामला सामने आया है. जहां पर मोमोज खाने वाले धमतरी जिले के 7 अलग-अलग लोग बीमार पड़ गए हैं. बीमार लोगों ने बताया कि मोमोज (Momos) खाने के बाद से लगातार उल्टी दस्त हो रहा है. हालत ज्यादा खराब हुई तो धमतरी (Dhamtari) के निजी बठेना अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हो गए.