Carbide Gun: खिलौना जैसी बंदूक, मासूमों की जान पर भारी, अब ताबड़तोड़ Action | Diwali 2025 | Bhopal

  • 19:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

 

दिवाली (Diwali 2025) पर जहां रोशनी फैलनी चाहिए, वहां अब अंधकार भी फैल रहा है। वजह है, यूट्यूब देखकर घरों में बनाई जा रही 'कार्बाइड गन' जैसे खतरनाक देसी पटाखे जिंदगी से रोशनी छीन रहे है। बीती दिवाली पर एम्स में पटाखों से घायल होकर 200 से ज्यादा लोग पहुंचे, जिनमें से ममले ऐसे थे जो कार्बाइड गन के विस्फोट से घायल हुए। इन मरीजों की आंखों में गंभीर चोटें आई है। आशंका है कि कई की नजरों की रोशनी लौटना मुश्किल है.

संबंधित वीडियो