MP में Voting के दौरान Candidates को किया गया नजरबंद, BJP-Congress के नेताओं की एंट्री पर भी रोक

  • 3:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों बुधनी (Budhni) और विजयपुर (Vijaypur) सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. बुधनी में जहां 72.37 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, विजयुपर में 75.27 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, इन दोनों ही सीटों पर सीटों के उपचुनाव के दौरान हालात तनावपूर्ण रहे. विजयपुर सीट पर वोटिंग के दौरान धांधली, फर्जी मतदान और मारपीट की घटनाओं के बाद प्रशासन ने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया. यहां तक कि दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस के जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और भाजपा के वीडी शर्मा (VD Sharma) को भी विजयपुर जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया. आइए, जानते हैं इन घटनाओं का पूरा विवरण.

संबंधित वीडियो