छात्रा से Bus Conductor ने की छेड़खानी, फिर Police ने नए अंदाज में भेजा जेल

  • 0:37
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2023
MP की एक छात्रा ने स्कूल (School) में लगी 'बेटी की पेटी' में छेड़खानी की शिकायत डाली थी. जिसके बाद पुलिस (Police) ने कंडक्टर (Conductor) की पहचान कर बीन की धुन पर उसका जुलूस निकाला. इस दौरान बस कंडक्टर कान पकड़े हुए कह रहा है कि 'आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेगा और यदि उसने फिर कभी ऐसा किया तो उसे जूतों से पीटा जाए, जूतों की माला पहनाई जाए'.

संबंधित वीडियो