मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में NDTV की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) में हुए होर्डिंग्स (hoardings) गिरने की घटना और इस घटना में 16 लोगो की मौत के बाद एनडीटीवी ने बुरहानपुर शहर में लगे होर्डिंग्स का रियलिटी चेक किया था. जिसमें शहर में लगे होर्डिंग्स आउटडोर मीडिया पॉलिसी के तहत नहीं लगे नजर आए. जब इसकी जानकारी जिम्मेदारों को दी गई तो उन्होने इसे स्वीकार किया और लोकसभा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही शहर में पॉलिसी के अनुसार होर्डिंग्स के नियमितीकरण की बात की. इस बीच मानसून के पहले होर्डिग्स से होने वाले संभावित हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने शहर में लगे सभी अवैध होर्डिग्स संचालकों व विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर सभी होर्डिंग्स हटाने को कहा है.