World Water Day 2025: बुंदेलखंड में चंदेल कालीन तालाबों और बावड़ियों को पुनः जीवित करने के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है. हालांकि बुंदेलखंड का नाम सामने आते ही उसे सूखा ग्रस्त इलाका, पलायन और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जुड़ दिया जाता है. पानी के संकट से जूझ रहे इस इलाके को पानीदार बनाने के लिए देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है. #worldwaterday2025 #bundelkhand #ponds #mpnews #stepwell