मुरैना (Morena) में व्यापारियों के अतिक्रमण के खिलाफ बाजार बंद करने के ऐलान के बाद नगर-निगम की टीम एक्शन में आ गई है..अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कई जगहों पर दुकानदार और ठेले वालों में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर आक्रोश है. बीती रात मुरैना के मुख्य बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों और व्यापारियों ने मुरैना बंद का ऐलान किया था...जिसके बाद प्रशासन की टीम एक्शन में नजर आई.