उज्जैन महालोक विस्तार को लेकर प्रशासन ने आज बड़ी कारवाई प्रशासन की शुरू की हुई है. करीब 257 मकानों और अन्य स्ट्रक्चर को हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. बुलडोजर से सारे निर्माण तोड़े जा रहे हैं. इसके लिए करोड़ों का मुआवजा राशि भी पारित की गई है. पुलिस ने मकानों को खाली करने के लिए पहले ही नोटिस दे दिए थे. वहीं, शुक्रवार रात प्रशासन ने मुनादी करवाई और लोगों को मकान खाली करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद आज सुबह से ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई शुरू है.