Bullodozer Action in Ambikapur: तोड़े जा रहे घर, कड़ाके की ठंड में अब कहां जाएंगे लोग | Chhattisgarh

  • 8:39
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2025

 

Bullodozer Action in Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Nagar Nigam) सीमा से लगे वन क्षेत्रों की भूमि में लंबे समय से कब्जाधारियों को बेदखली करने के लिए वन विभाग (Forest Department, Ambikapur) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग ने लगभग 350 लोगों को नोटिस थमाते हुए तीन दिन में जमीन खाली करने का समय दिया है. नोटिस ऐसे लोगों को भी दिया गया है, जो पट्टे की भूमि और वन अधिकार पट्टा के पात्रता वाले हैं.वन विभाग ने कब्जा हटाने की चेतावनी जारी की है. वन विभाग के द्वारा की गई इस आनन-फानन कार्रवाई को लेकर क्षेत्र वासियों में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है. बता दें कार्रवाई शुरू हो गई है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.#Ambikapur #ForestEviction #ChhattisgarhNews #LandRights #EvictionNotice #ForestDepartment #LocalProtest #GovernmentAction

संबंधित वीडियो