Brinjal Cultivation: News : बैंगन की खेती से किसान मालामाल, जानिए Santosh ने कैसे किया ये कमाल?

  • 6:47
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में एक किसान (MP Farmer) ने बैगन की खेती (Brinjal Cultivation) में उन्नत तकनीक अपनाकर की लाखों की कमाई, कृषि विभाग के अधिकारी (Agriculture Officer) ने बताया कि किसानों की दोगुनी कमाई (Income) का ये अच्छा उदाहरण है. कटनी जिले के धरवारा गांव के एक किसान ने बैगन की खेती में उन्नत तकनीक अपनाकर लाखों रुपए की कमाई कर चुके हैं. किसान संतोष पटेल ने केवल एक एकड़ में ही बैगन की खेती करते हुए अबतक 8 लाख रुपए का बैंगन बेच चुके हैं. ये क्रम अभी भी जारी है. इस किसान की उन्नत तकनीक को देखकर कृषि विभाग के अधिकारी ने इस खेती की सराहना करते हुए इसे किसानों की आय दोगुनी होने का एक अच्छा उदाहरण बताया है. 

संबंधित वीडियो