Ujjain के Shipra River से 2 Policemen का शव मिला, Lady Constable की तलाश अब भी जारी

  • 4:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2025

 

MP Latest News: उज्जैन में दो दिन पहले शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए तीन पुलिसकर्मियों में से थाना प्रभारी का शव रविवार सुबह मिल गया, जबकि एक सब इंस्पेक्टर का शव शाम साढ़े 4 बजे मिला. वहीं, महिला कांस्टेबल और कार का अब तक पता नहीं चला है. सर्चिंग टीम ने 8 किलोमीटर दूर तक सर्चिंग पूरी कर ली है. हालांकि सोमवार दोपह रको घटना का CCTV फुटेज और तीन किलोमीटर दूर कार का बंपर मिल गया है. सर्चिंग टीम का कहना है कि उन्होंने अभी आशा नहीं छोड़ी है और तलाश जारी है. इस बीचं घटना को दो दिन बीत चुके हैं. #ujjainnews #shiprariver #CarAccident #PoliceTragedy #MissingPolice #DeadBodyFound #searchandrescue #madhyapradeshnews #breaking

संबंधित वीडियो