MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटने से 7 लोग लापता हो गए. जबकि गांव वालों ने आठ लोगों को तैर कर बचाया. नाव में 15 लोग सवार थे. मौके पर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को तलाशने की मुहिम में रेस्क्यू टीम जुटी है. #ShivpuriNews #MadhyaPradesh #BoatAccident #MatatilaDam #RescueOperation #MissingPersons