BJP या कांग्रेस, MP में 'बुलडोजर से इंसाफ' पर किसे ज्यादा भरोसा ?

  • 28:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

बुलडोजर (Bulldozer) वाले बाबा, बुलडोजर मामा, बुलडोजर मैन, सरकारी तंत्र के विवादित इस्तेमाल की वजह से पिछले कुछ वर्षों में खूब सुर्खियां बनीं. बुलडोजर से प्रेम बीजेपी (BJP) के मुख्यमंत्रियों को रहा है तो कांग्रेस (Congress) वाले भी पीछे नहीं हैं. लेकिन अब बुलडोजर वाले इंसाफ पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगाते हुए काफी कुछ कहा है. आज हम इसी पर बात करेंगे और इसके आने वाले समय में नतीजों को भी समझेंगे.

संबंधित वीडियो