Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का ऐलान होने के साथ ही बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6 लोकसभा सीटों पर नामांकन भी शुरू हो गया. और बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों का नामांकन भी करा दिया. लेकिन दिलचस्प यह है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अबतक कई सीटों पर नाम तक तय नहीं किए हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 मार्च को जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापसी संभव होगी. कांग्रेस के सीधी (Sidhi), मंडला (Mandala) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में प्रत्याशी तय हो गए हैं. अब सवाल है कि बाकी सीटों पर कांग्रेस कब उतारेगी अपने उम्मीदवार? उससे पहले आपको एक रिपोर्ट दिखाते हैं.