Bilaspur Train Accident: जिन लोगों ने देखी ट्रेन की टक्कर, उन्होंने क्या बताया

  • 12:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

Train Accident in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 15 घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. एंबुलेंस से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ है. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है. उधर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है. #bilaspur #trainaccident #breakingnews #korbapassenger #livenews #gevraraipurpassengertrain #BilaspurTrainAccident #KorbaPassenger #TrainCollision #RailTragedy #BreakingNewsIndia #ChhattisgarhNews #SanjiivShukla #RescueOperation #MEMUTrain #RailSafety

संबंधित वीडियो