बिलासपुर (Bilaspur) के कई इलाकों में हाई टेंशन तार लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से बिजली की तारे गिरने का डर बना रहता है. इस समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग द्वारा प्री मॉनसून और पोस्ट मॉनसून मेंटेनेंस किया जाता है, जिसमें लाइनों से निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए आवश्यक पेड़ों की कटाई-छटाई की जाती है.