Bijapur Naxal Surrender: बस्तर में लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई का असर दिख रहा है. साल 2024 के शुरुआत से लगातार बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ फोर्स ने ऑपरेशन छेड़ रखी है. इसी का नतीजा है कि इस साल माओवादियों के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. शुक्रवार को नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक साथ पांच नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. इसके साथ ही माओवादियों ने खून खराबे से तौबा कर लिया है.