Bijapur Naxal: बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कोमटपल्ली गांव में 62 फीट ऊंचा स्मारक बनाया था। इस इमारत को मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में बनाया गया था। मौके पर पहुंची ज़िला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, CRPF ने संयुक्त की टीम ने स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.