Naxalites Madavi Hidma: छत्तीसगढ़ के बस्तर और खासकर सुकमा और बीजापुर के इलाके में अपनी पैठ रखने वाला एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा भी कर्रेगुट्टा के जंगल में पूरी तरह से घिरा हुआ है. सबकी नजर इसी खूंखार नक्सली पर है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि आखिर ये हिड़मा कौन है? ये पर्सनल सिक्योरिटी के साथ ही 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से अक्सर लैस रहता है. #hidma #naxali #bijapurnaxalattack #naxalencounter #breakingnews #chhattisgarh #naxalattack