Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में मारे गए नक्सलियों केपास से कई बड़े हथियार बरामद

  • 4:35
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2025

भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ कल मुठभेड़ हुई थी। मद्देड एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में हुए इस मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे जिनके शव सुरक्षाबलों ने बरामद किये हैं। इलाके की सर्चिंग में जवानों को कई घातक हथियार भी मिले थे. 

संबंधित वीडियो