PM Modi Abuse Controversy: बिहार में महागठबंधन के मंच से PM नरेंद्र मोदी और उनकी माँ को गाली देने का मामला तूल पकड़ चुका है। 27 अगस्त को दरभंगा में हुई इस घटना पर छह दिन बाद PM मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "ये गालियां सिर्फ मेरी माँ का नहीं, देश की हर माँ, बहन, बेटी का अपमान है।" भोजपुरी में माँ के सम्मान की परिभाषा दी और राहुल गांधी को 'नामदार' बताकर निशाना साधा। PM ने छठी मइया से माफी मांगने की नसीहत दी