Bigg Boss Fame Tanya Mittal's Video Viral: Carbide Gun चलाते वीडियो वायरल | Diwali | Latest News

  • 4:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2025

 

Bigg Boss Fame Tanya Mittal's Video Viral: बिग बॉस फेम और ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन, इस बार इसका कारण उनका कोई मनोरंजक नहीं, कार्बाइड गन चलाने का वीडियो है. जिसके वायरल होते ही यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. शिकायती आवदेन में तान्या मित्त के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश में कार्बाइड (पोटाश) गन चलाने से अब तक 300 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी पर खतरा मंडला रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से इस गन को बैन कर दिया गया है. इसी बीच तान्या का कार्बाइड (पोटाश) गन चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे लेकर ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह कंषाना ने एएसपी अनु बेनीवाल से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों और कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा धारा 163 बीएनएस के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो में तान्या मित्तल कार्बाइड गन चलाते हुए दिखाई दे रही हैं. यह वही गन है जिसके इस्तेमाल पर ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है.

संबंधित वीडियो