Gwalior Bhola Sikarwar Murder Case: ग्वालियर में गैंगस्टर भोला सिकरवार हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजीरा थाना पुलिस ने दोनों को चंदनपुर इलाके से पकड़ा और उनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर सीधे घटनास्थल तक पहुंचाया और वहां सीन रिक्रिएशन कराया. दरअसल, 2 जून 2025 को ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र की लाइन नंबर दो में रहने वाले गैंगस्टर भोला सिकरवार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अजय उर्फ बंटी भदौरिया ने अपने करीब दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भोला सिकरवार को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.