Gaurav Gurjar Murder Case में बड़ा खुलासा, मंत्री के समधी ने... | JP Kankar | Crime | Madhya Pradesh

  • 5:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

 

Gaurav Gurjar Murder Case: मध्य प्रदेश के भिंड में गौरव गुर्जर हत्याकांड लगातार सुर्खियों में है. पेशाब करने से रोकने पर हुई कहासुनी से शुरू हुआ यह मामला अब बड़े राजनीतिक कनेक्शन के कारण और भी गंभीर हो गया है. जांच में सामने आया है कि कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर, जो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद खतरनाक है. पुलिस और मीडिया की पड़ताल में उसके खिलाफ 13 से अधिक गंभीर अपराध सामने आए हैं. कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर का नाम इस मामले में सबसे पहले सामने आया. पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि वह पिछले 19 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका, बंधक बनाना और मारपीट जैसे कई गंभीर केस उसके नाम पर दर्ज हैं. यह भी सामने आया कि उसे गुंडा सूची में शामिल कर जिलाबदर तक किया जा चुका है.

संबंधित वीडियो