Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में सोने की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई है. इसको लेकर भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा पर लगातार कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त और आईटी के बाद (ED) प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को ईडी की टीम प्रेस लिखी गाड़ी से सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के 7 ठिकानों पर छापे मारे. ईडी की टीम ने कल भोपाल में 4, ग्वालियर में दो और जबलपुर में एक ठिकानों पर छापे मारे. इस कार्रवाई में सौरभ शर्मा के सोने से लदी गाड़ी का खुलासा हो गया है. #MadhyaPradesh, #EDRaid, #GoldSeizure, #SaurabhSharma, #Corruption, #IndiaNews, #Bhopal, #Gwalior, #Jabalpur, #EDAction, #IllegalWealth