भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन नए प्रयास करती रहती है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) और इंदौर स्टेशन के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन (Tejas Special Fare Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. मुंबई सेंट्रल–इंदौर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 17-17 फेरे चलेगी. इंदौर से निकलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव सूरत, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन रहेगा, जिसमें एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर व एसी-3 टियर कोच होंगे.