Adani Foundation का बड़ा तोहफा, Katni छात्रों को मिलेगी Free Coaching

  • 9:34
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

Adani Foundation: कटनी (Katni) जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इन युवाओं को अब पीएससी, एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग (Coaching) करने के लिए भोपाल, इंदौर नहीं जाना पड़ेगा. अब इन्हें अडाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू किए गए भारत निर्माण कोचिंग में निशुल्क कोचिंग, स्मार्ट क्लास के माध्यम से मिलेगी, यह कोचिंग कटनी और कैमोर में शुरू की गई है.

संबंधित वीडियो