छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जल जीवन मिशन के तहत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 50 लाख 05 हजार 147 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है, जिसमें से अब तक 39 लाख 50 हजार 400 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.