Bhopal School Bus Accident: 'ब्रेक फेल हो गया फिर...' भोपाल हादसे के चश्मदीदों ने सब बताया | MP News

Bhopal School Bus Accident: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा है. हुआ यूं कि बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवा नर्सिंग स्टॉफ आयशा खान की मौत हो गई है जबकि 5-6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं.आयशा की इसी महीने 14 तारीख को शादी होने वाली थी. CCTV फुटेज में बस को अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते देखा जा सकता है. #roadaccdient #bhopalnews #mpnews #busaccidentnews #cctv #accidentnews #breakingnews

संबंधित वीडियो