Bhopal Road Accident: Banganga हादसे में Police पर Bus Owner को बचाने का आरोप | Breaking | MP News

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा एक्सीडेंट मामले में ड्राइवर विशाल बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल बस ने करीब 8 वाहनों को टक्कर मारी थी। इस हादसे में एक महिला डॉक्टर की मौत हुई थी। इस मामले में आरटीओ को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं बस मालिक और चालक पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।MP|MP#MadhyaPradesh #Bhopal #BreakingNews #Accident #LatestNews #NdtvMpcg

संबंधित वीडियो