Bhopal : सड़कों पर हूटरबाजी के खिलाफ Police ने लिया बड़ा Action

  • 4:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में वाहनों पर हूटरों का अवैध उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. कई चालक खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. इन प्रतिबंधित उपकरणों के व्यापक दुरुपयोग को उजागर करते हुए NDTV ने 'हूटर हटाओ अभियान' चलाया था. वहीं अब NDTV की इस मुहिम का असर भोपाल में दिख रहा है. दरअसल, भोपाल में अवैध हूटर के उपयोग और बेचने वालों पर पुलिस ने सख्ती की है. हूटरों के खिलाफ पुलिस 2 दिन में 25 से ज्यादा हूटर और सायरन लगे वाहनों पर कार्रवाई की है. वही पुलिस (Police) ने बीय नेता राम गोपाल सिंह (Biya leader Ram Gopal Singh) की गाड़ी से हूटर हटाया और 3 हजार रुपये का चालान काटा.

संबंधित वीडियो