दिल्ली (Delhi) में कल बुलाए गए किसान आंदोलन (Farmers Portest) में शामिल होने के लिए कर्नाटक (Karnataka) से आ रहे किसानों को भोपाल (Bhopal) में रोक लिया गया। ये किसान कर्नाटक संपर्क क्रांति से दिल्ली की तरफ जा रहे थे जिसके बाद उन्हें भोपाल में ही उतार लिया गया और करीब 50 किसानों को रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास बने मैरिज गार्डन में डिटेन कर दिया गया है। मैरिज गार्डन के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है तो उधर किसान छत से नारे लगाते नजर आए. जायज़ा लिया हमारे संवाददाता इजहार खान ने।