Bhopal News: दरअसल वीडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। वीआईपी (Vip) रोड के सेफिया ग्राउंड से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी करने पहुंचा था। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार रखा था।आरोपी यासीन मलिक के खिलाफ 25(1-ए) आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक पिता की राह पर चल रहा है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है.