MP Top News: भोपाल की सड़कों पर अब आपको तालाब देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा...राजधानी भोपाल की सड़कें वाहन चालकों को कीचड़ के छीटें और गड्ढों से सलामी देती है... आखिर मंत्री जी खुद कहते हैं कि सड़कें हैं तो गड्ढे तो होंगे ही.... कहते हैं कि PWD ने ऐसी कोई तकनीक का आविष्कार नहीं किया... जिससे सड़कों पर गड्ढे ना हो... शायद भोपाल के 74 बंगले की सड़कें मंत्री जी भूल गए हैं...खैर लोगों का कहना है कि अब भोपाल में "गाड़ी चलाएं या नाव" समझना मुश्किल हो चुका है... #rakeshsingh #mppolitics #infrastructure #bridge #madhyapradeshnews #breakingnews #bhopalnews