Bhopal : डीआरआई (DRI) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में मेफेड्रोन का अवैध उत्पादन का खुलासा किया है. एक फैक्ट्री में मेफेड्रोन (Mephedrone) का अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था. डीआरआई ने फैक्ट्री के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कारखाने से करीब 168 करोड़ रुपए के अनुमानित मूल्य वाला ड्रग जब्त किया है.