मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में इन दिनों पहाड़ी इलाके के हालात बेहद खतरनाक हैं. बारिश ने नदी-नालों को उफान पर पहुंचा दिया है. कई पुल पूरी तरह जलमग्न हैं, कहीं पुल के ऊपर से 3-4 फीट तक पानी बह रहा है. बारिश शुरू होते ही बांध, तालाब और झरनों का दीदार करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई पुल पर न जाए, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ युवा इसे स्टंट का मैदान समझ बैठे हैं. डैम्स और वाटरफॉल्स तक पहुंचने वाले कई लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट.