भोपाल (Bhopal) में आज लाडली बहनों को दिसंबर (December) महीने की किश्त मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) की ओर से एक करोड़ 28 लाख बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे कुल 1572 करोड़ रुपये की राशि जारी होगी. इसके साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 334 करोड़ रुपये की राशि भी 55 लाख हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे लाल परेड मैदान में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री और अन्य नेता शामिल होंगे. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार के 'जन कल्याण पर्व' के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न वर्गों को लाभ देने की योजना है.