Bhopal News : Thailand में Ankit Sahu की मौत पर Family ने उठाए कई सवाल

  • 5:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2025

थाईलैंड (Thailand) में भोपाल (Bhopal) के अंकित साहू (Ankit Sahu) की समुद्र में डूबने से हुई मौत पर परिवार ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं. NDTV से खास बातचीत में अंकित के परिजनों ने इसे सामान्य हादसा मानने से इंकार किया है और साजिश की आशंका जताई है. अंकित की बहन का कहना है कि उन्हें तैरना आता था और वे 6 फीट के थे, तो ऐसे में डूबने से मौत कैसे हो सकती है? भाई ने अंकित के दोस्तों पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं, मां ने पासवर्ड मांगने और विरोधाभासी बयानों पर नाराजगी जताई. परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. देखिए यह पूरी रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो