कहते हैं शिक्षा समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक सरकारी स्कूल ने इन चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए एक मिसाल कायम की है. यह स्कूल, भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा (Shahpura) इलाके में बिरसा मुंडा नगर में स्थित शासकीय सम्राट अशोक माध्यमिक शाला है, जहां नब्बे फीसदी बच्चे झुग्गियों के हैं. शुरुआत में यहां केवल 15 से 20 बच्चे थे, लेकिन अब इनकी संख्या 213 हो गई है. स्कूल में गुणवत्ता युक्त इंग्लिश मीडियम शिक्षा दी जा रही है, और शिक्षक भी खुद को अपग्रेड कर रहे हैं. सरकारी सहायता के बिना, स्थानीय समुदाय और सीएसआर फंडिंग के सहयोग से स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा गया है.