Corrupt Officer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के भ्रष्टाचार और काली करतूतों की पोल खुद उसकी पत्नी ने कोल कर रख दी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने भोपाल में अटैच डिप्टी कलेक्टर पति के खिलाफ गंभीर शिकायतें प्रशासन से की है. महिला ने पति पर आरोप लगाया कि लोकायुक्त जांच में फंसे उनके पति ने भ्रष्टाचार से खूब माल कमाया और इसी पैसे के दम पर अय्याशी के लिए बिना अनुमति विदेश जाते हैं. साथ ही महिला ने पति पर हत्या की धमकी देने की भी शिकायत की है.