शहर में सड़कों की जर्जर हालत एक बार फिर उजागर हुई जब रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़क अचानक धंस गई। धंसती सड़क में एक चलती सिटी बस के पहिए करीब तीन फीट तक अंदर धंस गए, जिससे बस वहीं फंस गई और ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया।