Bhopal News : Bus Conductor पर चाकू से हमला, CCTV में कैद Video

  • 2:50
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर आई है जहाँ एक जेबकतरे ने बस कंडक्टर पर चाकू से हमला किया. यह घटना BCLL की बस में हुई, जब वह एक महिला यात्री के पर्स से पैसे चुरा रहा था. कंडक्टर के विरोध करने पर उसने हमला कर दिया. कंडक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. CCTV फुटेज में हमला साफ नजर आ रहा है. 

संबंधित वीडियो