मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। आयकर विभाग ने पूर्व मुख्य सचिव से जुड़े कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 375 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है। आईटी विभाग के बेनामी संपत्ति विंग ने यह किया है. #MadhyaPradeshNews ##MadhyaPradeshNews #ITDepartmentAction #BenamiProperty #BhopalNews #TaxEvasion #EconomicOffense #BenamiProperty #BhopalNews #TaxEvasion #EconomicOffense