मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते दिनों बड़े ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस बीच अब ड्रग माफिया यासीन अहमद मछली के चाचा शहरयार अहमद उर्फ शेरू ने भाजपा भोपाल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। शहरयार अहमद उर्फ शेरू ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'आपराधिक गतिविधि के मामले में मेरे बड़े भाई के परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया गया है, इससे मेरे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, इसके चलते मैं त्यागपत्र दे रहा हूं।'